क्या होता है IV ड्रिप, आजकल क्यों है ये चर्चा में

Zee News Desk
Jan 19, 2024

Drip

आपने अक्सर देखा होगा जब किसी कि तबीयत खराब होती है तो उसे डॉक्टर ड्रिप लगाता है.

Drip for medicine

ड्रिप लगाने का मुख्य कारण यह होता है कि इसके जरिए शरीर में मेडिसिन डाली जाती है, जिससे इंसान जल्द रिकवर हो सके.

IV drip

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आजकल लोग हेल्दी रहने के बावजूद एक ड्रिप को लगाते हैं. इसे IV ड्रिप के नाम से जाना जाता है.

Social media

आइवी ड्रिप सेलिब्रिटीज के बीच काफी प्रचलित है. आजकल सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

Enhance beauty

यह एक तरह की विलनेस ड्रिप है. जैसे एक्टर और एक्ट्रेस अपने खूबसूरती को निखारने के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं.

Health boost

वैसे ही हेल्थ को बूस्ट करने के लिए IV ड्रिप को चढ़ाया जाता है.

IV drip therapy

IV ड्रिप थेरेपी में निडल का उपयोग करके नसे के जरिए सीधे आपके रक्तप्रवाह में पोषक तत्व पहुंचाए जाते हैं.

Natural diet

यह उन लोगों के लिए है जिनके शरीर में प्राकृतिक रूप से या आहार के नहीं पहुंच पाता है. तब इस माध्यम से शरीर में आवश्यक पोषक तत्व पहुंचाया जाता है.

Whiten your skin

इस उपचार में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स,विटामिन सी और ग्लूटाथियोन शामिल होते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके स्किन को गोरा किया जाता है.

Increase immunity

साथ ही इसका उपयोग प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story