SPAM CALL से हैंं परेशान, जानें Automatic ब्लॉक करने का आसान तरीका
Zee News Desk
Nov 07, 2023
Spam Call
आज के समय हद से ज्यादा Spam Call आने के कारण लोग कभी-कभी काफी परेशान हो जाते हैं.
Get Rid of Troubles
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Spam Call की परेशानियों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी. बस कुछ सिंपल से स्टेप्स फॉलो कर Android User इस शानदार फीचर्स का लुत्फ उठा सकते है.
Automatic Spam Calls
हम बात कर रहे है Automatic Spam Calls ब्लॉक करने वाले फीचर्स की.
Setting
फिर इसके बाद आपको ऊपर दाई और तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इस पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते हुए आपको सेटिंग के साथ-साथ कई फीचर्स भी दिखाई देंगे. लेकिन आपको सेटिंग पर जाना है.
Option
इसके बाद शुरू में ही आपको Caller Id and Spam का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा जिस पर आपको दो और ऑप्शन मिलेंगे.
Two Options
फिर इसके बाद आपको See Caller And Spam Id और Filter Spam Calls के ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हे आपको ऑन करना होगा.
You Will Get Relief
ऐसा करने के बाद आपको Spam Call से छुटकारा मिल जाएगा.
Keep This in Mind
हालांकि अलग-अलग फोन में आपको यह ऑप्शन अलग-अलग नाम से भी मिल सकते है. इसलिए आप अपने फोन के हिसाब से ध्यान रखें.