चुकंदर के इस्तेमाल से बालों को करें बरगंडी कलर

Dec 12, 2023

Hair color

आजकल महिलाएं अपने सफेद वालों के छुपाने के लिए अलग-अलग कलर के डाई का इस्तेमाल करती हैं.

Natural hair color

लेकिन क्या आपको पता है आप नेचरुल तरिके से घर में ही बना सकते हैं बालों के लिए बरगंडी कलर.

Burgundy color

बालों के बरगंडी कलर के लिए आपको चुकंदर का पल्प, मेंहदी पाउडर और आंवला पाउडर की जरूरत पड़ेगी.

How to make

अब एत कटोरी में चुकंदर का पल्प, 4 चम्मच मेहंदी पाउडर और 2 चम्मच आंवला पाउडर को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें.

Apply timing

पेस्ट बनाने के लिए इसे अपने पूरे बालों में अप्लाई कर लें. इसे लगभग 2 से 3 घंटे लगाए रखने के बाद ही हेयर वॉश करें.

Natural Burgundy color

ऐसा करने से नेचुरली आपके बाल बरगंडी कलर के हो जाएंगे.

Coconut hair oil

अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरिके से कलर करने का सोच रहा हैं तो नारियल तेल और चुकंदर की मदद भी लें सकती हैं.

Shine hair

इसे अपने बालों में अप्लाई करने से बालों में साइन भी आती है.

Vidhi

इसको बनाने के लिए पहले चुकंदर का जूस निकाल लें फिर इसमें 4 से 5 चम्मच नारियल का तेल मिला लें.

Brush

इतना करने के बाद एक ब्रश की मदद से इसे अपने बालों और जड़ों में अच्छी तरह से लगाएे.

Time

2 से 3 घंटों तक लगाए रखने के बाद इसे वॉश कर लें.

Home remedies

इन घरेलु नुस्खों को अपनाने के बाद बाल कलर होने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story