: घर में रखी इन अशुभ चीजों को तुरंत कर दें घर से बाहर, नहीं तो भुगतनी पड़ सकती है कंगाली

Eternal Religion

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है.

Happy Life

वास्तु शास्त्र व्यक्ति के खुशहाल जीवन वह भी समस्याओं से भर देता है.

Broken Things in The House

वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो घर में टूटी फूटी चीज जैसे बर्तन, शीशा, फर्नीचर, पलंग, घड़ी इत्यादि नहीं रखनी चाहिए.

Vastu Defects in The House

घर में टूटी-फूटी चीजों से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे मां लक्ष्मी का घर में आगमन रुक जाता है.

Torn and old Pictures of Deities

वास्तु के अनुसार घर में देवी देवताओं की फटी और पुरानी तस्वीर रखने से बचना चाहिए. वरना आपको आर्थिक तंगी की तरफ धकेल सकता है.

Cobwebs in the Corners of the House

अक्सर घर के कोनों में जाले लग जाते हैं. इन जाले को तुरंत ही हटा देना चाहिए.

Financial scarcity

घर में बेकार की चीजों को नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

Bad Locks

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पुराने या खराब तालों को नहीं रखना चाहिए.

Stop Watch

बंद घड़ी बदकिस्मती का प्रतीक मानी जाती है इसलिए घर में कभी भी बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story