सफेद बाल को काला करने के लिए सदाबहार के फूल का ऐसे करें इस्तेमाल

Dec 19, 2023

Sadabahar flower

आपने अक्सर देखा होगा कि बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले हमारी त्वचा और बालों दिखने लगता है.

White hair

वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि खराब लाइफस्टाइल के कारण उम्र से पहले बाल सफेद होने लगते हैं.

Benefits of sadabahar flower

इस समस्या से आप घर पर ही छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप सदाबहार के फूल की मदद ले सकते हैं.

Source of properties

सदाबहार के फूल में एंटी-बैक्टीरियल औप एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं.

Hair problem

इस फूल की मदद से आप बालों से जूड़ी समस्या से निजात पा सकते हैं.

Home remedies

अपने बालों को काला बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 12 सदाबाहर के फूल औप पत्तियों को एक जगह इकट्ठा कर लें.

How to make

इन सभी फूल और पत्तियों को गैस पर पानी में डालकर उबाल लें और पानी में 2 चम्मच चायपत्ति मिलाएं.

Water boils

पानी में जब उबाल आ जाए तो पानी को ठंड़ा होने के लिए छोड़ दें और थोड़ी देर बाद इसमें सदाबाहर के फूल और पत्तियों को डालें.

Natural hair dye

इन सभी साभी सामग्री को एक साथ मिक्सर में डालकर पीस लें. ऐसा करने से आपका नेचुरल हेयर डाई बनकर तैयार हो जाएगा.

Apply this paste

इस पेस्ट को आप अपने पूरे बालों में लगा लें और कम से कम 2 से 3 घंटे तक रखें, इसके बाद अपने बालों को धो लें.

Hair dandruff free

इस पेस्ट का बालों में इस्तेमाल करने से आपके बाल में शाइन आती है और बाल डैंड्रफ फ्री होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story