जानें घर में घुस जाए सांप तो बिना मारे इस तरह से भगाएं

Zee News Desk
Apr 07, 2024

गर्मियों में अक्सर ऐसा होता हैं कि सांप बिलों से निकलकर बाहर आते हैं और घरों में घुस जाते हैं.

ऐसे में लोगों को यह समझ नहीं आता कि सांप को कैसे बाहर निकला जाए.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके घर में सांप घुस गया है तो आप उसे कैसे बाहर निकाल सकते हैं.

अक्सर ऐसा होता हैं कि लोग सांप को देखकर उसे डंडे से भागाने की कोशिश करते हैं. इससे सांप डरकर छुप जाते हैं.

सांप को तेज गंध वाले तेल की महक बिल्कुल पसंद नहीं होती है. इसलिए तेज गंध वाले तेल का छिड़काव करने से सांप भाग जाएगा.

वहीं इसके अलावा सांप को भगाने के लिए बेकिंग पाउडर, फिनाइल और मिट्टी के तेल का छिड़काव भी आप कर सकते हैं.

इन सभी चीजों को आप पानी में मिलकर सांप के आस-पास वाली जगह पर छिड़क दें. जिससे सांप भाग जाएगा.

इन सभी चीजों का छिड़काव सांप के छिपने वाली जगह के आस-पास करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story