Aditya L1

ISRO ने बताया है कि 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सूर्य मिशन आदित्य-एल1 लॉन्च करेगा.

Zee News Desk
Aug 29, 2023

PSLV-C57

ये सोलर ऑब्जर्वेटरी स्पेसक्राफ्ट है जो पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C57) के जरिये लॉन्च किया जाएगा.

Chandrayan 3

चंद्रयान 3 की सफलता के बाद से लोगों के अंदर इस मिशन को लेकर काफी उत्सुकता है.

Aditya L1 objective

आइए आज हम जानते हैं आदित्य-एल1 के उद्देश्य के बारे में.

Upper atmospheric

आदित्य-एल1 सूर्य की ऊपरी वायुमंडलीय गतिशीलता का अध्ययन करेगा, जिसमें क्रोमोस्फीयर और सूर्य की सबसे बाहरी परत कोरोना शामिल हैं.

Coronal heating

यह क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का भी अध्ययन करेगा.

Aditya L1 Mission

यहीं तक नहीं यह आइनाइज्ड प्लाज्मा का भी भौतिकी अध्ययन करेगा और कोरोनल मास इजेक्शन और फ्लेयर्स (चमक) की शुरुआत का अध्ययन करेगा.

Aditya-L1 Solar Mission

आदित्य-एल1 अंतरिक्ष मौसम के लिए चालकों जैसे कि सोलर विंड की उत्पत्ति करेगा और संरचना और गतिशीलता का भी अध्ययन करेगा.

ISRO Solar Mission

ये कई परतों पर होने वाले प्रक्रियाओं के सीक्वेंस की पहचान करेगा जो सौर विस्फोट की घटनाओं को जन्म देती हैं.

IN SITU

इसके साथ अंतरिक्ष में सात पेलोड भेजे जाएंगे. जिसमें से चार पेलोड सीधे सूर्य पर नजर बनाए रखेंगे और तीन पेलोड L1 पर पार्टिकल्स और फील्ड्स का इन-सीटू अध्ययन करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story