Asia Cup: एक बार नहीं दो बार एशिया कप में देखने को मिल सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच, जाने कब और कैसे

Zee News Desk
Sep 03, 2023

Asia Cup

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का तीसरा मैच खेला गया जो जिसे बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.

One Point Each

इसी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले, एक अंक मिलने के साथ ही पाकिस्तान टॉप फोर में पहुंच गया.

The match will be held on 4th August

पाकिस्तानी ने ग्रुप ए के अपने दोनों मैच खेल लिए हैं तो वहीं भारत को ग्रुप ए का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेलना है.

भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद से ही फैंस के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अगर नेपाल और भारत का मैच भी बारिश के कारण धूल जाए तो ऐसे में भारतीय टीम का क्या होगा.

Forecast of Rain

भारत और नेपाल का मैच 4 सितंबर को पल्लेकेले में खेला जाना है और उसे मैच के दौरान भी बारिश होने की आशंका है.

Indian Team in Top 4

अगर बारिश के कारण मुकाबला धुल जाता है तो ऐसे में भारतीय टीम टॉप 4 में पहुंच जाएगी.

When the Match is Canceled

नेपाल के साथ मुकाबला रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा, जिस वजह से भारतीय टीम के टोटल दो पॉइंट्स और नेपाल टीम के एक पॉइंट हो जाएंगे.

Direct Entry

ऐसे में भारतीय टीम टॉप फोर में सीधे एंट्री कर जाएगी.

Colombo on 10 September

अगर भारतीय टीम टॉप फोर में क्वालीफाई कर जाती है. ऐसे में 10 सितंबर को कोलंबो में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है.

To Watch the India-Pakistan Match Once Again

अगर दोनों टीमें टॉप फोर में पहले और दूसरे नंबर पर रहते हैं तो फाइनल मुकाबला भी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ ह खेला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story