जानें Indian Army में कुल कितनी रेजिमेंट हैं

Deepak Yadav
Aug 22, 2024

भारत में ऐसे लाखों युवा हैं जो कि इंडियन आर्मी जॉइन करके अपने देश की सेवा करना चाहते है. जिसके लिए उन्हें काफी कठिन मेहनत करनी पड़ती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना में रेजिमेंट होता क्या है.

दरअसल भारतीय सेना को अलग-अलग सैन्या दलों में बाटा गया है. उस दल को रेजिमेंट कहते है. वहीं सभी रेजिमेंट मिलकर थल सेना बनाते है.

रेजिमेंट सिर्फ थल सेना में ही देखने को मिलती है. वायुसेना और नौसेना में नहीं देखने को मिलती.

भारतीय सेना की रेजिमेंट सेना देश की सेना की असली ताकत है. जो कि अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती है. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी रेजिमेंट है.

भारतीय सेना में 27 इन्फेंट्री रेजिमेंट है.

भारत में आपको जाति, क्षेत्र और कम्युनिटी के आधार पर आपको रेजिमेंट देखने को मिल जाएंगे.

किसी भी जाति या फिर क्षेत्र का जवान किसी भी रेजिमेंट का हिस्सा हो सकता है.

वहीं रेजिमेंट बनने का इतिहास 1857 की क्रांति से जुड़ा है. इस क्रांति के बाद ही अंग्रजों जाति आधारित रेजिमेंट बनाना शुरू गया है.

VIEW ALL

Read Next Story