भारत की इकलौती ऐसी ट्रेन जिसमें यात्री कर सकते हैं बिना टिकट फ्री में सफर
Deepak Yadav
Aug 03, 2024
Indian Raiwlay
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में हरदिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेवल करते है.
Reservations and Tickets
भारत में तकरीबन हजारों की संख्या में ट्रेन पटरियों पर दौड़ती है. जहां लोगों को रिजर्वेशन और टिकट कराने की जरूरत पड़ती है.
Without Ticket
बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना जुर्म है और बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने वाले लोदों को जुर्माना तो कई बार जेल की भी सजा हो सकती है.
Indian Raiwlay Free Rides Train
लेकिन क्या आप ऐसी ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें आपको सफर करने के लिए टिकट नहीं लेनी पड़ती. आप फ्री में इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं.
Bhakra-Nangal Train
ट्रेन में लगभग 75 सालों से फ्री की यात्रा करते आ रहे इस ट्रेन का नाम भाखड़ा-नंगल ट्रेन है.
यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर लोगों को 75 सालों से बिना किराए के सफर करा रही हैं. इस ट्रेन में टिकट नहीं लेनी पड़ती और न ही कोई टीटी होता है.
Diesel Engine
इस ट्रेन के सभी कोच लकड़ी से बने है और इस ट्रेन का डीजल इंजन पर चलता है.
This Train Has Three Coaches
वहीं इस ट्रेन का कंट्रोल कंट्रोल भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के पास है. , जिसमें एख बोटी पर्यटकों और एक बोगी महिलाओं के लिए रिजर्व है. इस ट्रेन में रोजाना लगभग 50 लीटर डीजल खर्च होता है.
Bhakra-Nangal Dam
वहीं भाखड़ा-नांगल बांध की शुरूआत 1948 में हुई थी. इसे मुख्यतौर पर बांध के कर्मचारियों, मजदूरों, मशीनों को लाने और ले जाने के लिए किया गया था. जिसके बाद से इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया था.
भाखड़ा-नांगल बांध को देखने के लिए यात्री इसमें बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं. वहीं बिना टिकट चलने वाली इस ट्रेन के द्वारा हो रहे घाटे के चलते 2011 में इसे बंद करने का फैसला लिया था. लेकिन इसे बाद में विरासत और परंपरा के तौर पर चलाने का फैसला लिया गया