Delhi Metro: जनकपुरी से आरके आश्रम तक पहले सेक्शन तैयार, ट्रॉयल भी किया जा चुका है पूरा

Deepak Yadav
Aug 05, 2024

Corridor

दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली की मेट्रों फेच चार में बन रहे जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 28.92 किलोमीटर का कॉरिडोर तकरीबन ढाई किलोमीटर का हिस्सा परिचालन के लिए तैयार हो चुका है.

Trial Has Been Done

वहीं इक कॉरिडोर पर ट्रायल भी पूरा किया जा चुका है. मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर भी सुरक्षा जांच के लिए दौरा भी कर चुके हैं. सीएमआरएस की तरह से हरी झंडी मिलते ही यह परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Operational

मेट्रों आधिकारियों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो तकरीबन 20 अगस्त मेट्रो ट्रेन का परिचालन इस कॉरिडोर पर शुरू होने की संभावना है.

Magenta Line

मेट्रो फेज चार में जनकपुरी पश्चिमी से आरके आश्रम मौजूदा मजेंटा लाइन बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिमी की एक्सटेंशन लाइन है.

कॉरिडोर पर जनकपुरी से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन को मेट्रों फेज चार में सबसे पहले मंजूर किया गया था. वहीं 65.10 किलोमीटर वाले तीन कॉरिडोर का यह पहला हिस्सा होगा, जिसे परिचलन के लिए शुरू किया जाएगा.

Underground

परिचलन के लिए जिसे शुरू किया जाएगा, ढाई किलोमीटर का यह हिस्सा अंडरग्राउंड है. इसकी कॉरिडोर के बनने से अब कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आस-पास की कॉलोनियों से मेट्रों सीधे-सीधे कनेक्ट हो जाएगी.

वहीं जनकपुरी पश्चिम पर इंटरचेंज होने के कारण लोग दूसरी मेट्रो कॉरिडोर से कनेक्ट हो जाएंगे.

Commissioner of Rail Safety

वहीं इसके परिचालन से पहले मेट्रों के रेल सुरक्षा कमिश्नर जांच करते हैं. जांच के दौरान सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष से जुड़ी प्रणालियों को देखते हुए मेट्रो की स्पीड का निरक्षण भी किया जाता है.

Waiting For The Green Signal

जनकपुरी पश्चिमी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन की निरीक्षण किया जा चुका है. बस अब उनकी ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story