वो मुगल बादशाह जो लेकर चलता था भूतों की फौज!

Akanchha Singh
Aug 06, 2024

Mughal

देश में मुगलों ने सबसे ज्यादा समय तक राज किया है

Mughal Prince

बता दें कि मुगल काल के समय एक ऐसा शहजादा भी था, जिसने अपनी फौज में 40 भूतों को शामिल कर रखा था.

Mumtaj Mahal

ये कोई और हीं बल्कि मुमताज महल और शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा था

Dara Shikoh

इसका नाम दाराशिकोह था. इसे शाहजहां ने कंधार जितने के लिए भेजा था. इसके साथ ही युद्ध में जाने से पहले लाहौर का भी दौरा किया था.

Lahore

वहीं दाराशिकोह लाहौर जाने के बाद अपने फौज में पारंगत जादूगरों को शामिल करने लगा

Indragiri

इन्हीं में से एक था इंद्रगिरी, जो खुद को काफी बड़ा तांत्रिक समझता था

Ghosts

इंद्रगिरी ने तो दाराशिकोह से वादा किया था कि वह 40 भूतों का स्वामी है

Evil

इसके एक इशारे में यह दूश्मन को खात्मा कर देंगे

Army

दाराशिकोह ने उसकी बात को मानकर उसे अपनी फौज में शामिल कर लिया था

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story