दुनिया की 100 सबसे ऊंची इमारतों में भारत की कितनी?

Zee News Desk
Jun 13, 2024

UAE

आप जानते ही होंगे कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा जो कि यूएई के शहर दुबई में स्थित है.

TOP 10

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के मामले में भारत टॉप 10 तो दूर की बात टॉप 100 में भी नहीं है.

nobroker.in के मुताबिक देखा जाए तो भारत की सबसे ऊंची इमारत The Palais Royale नाम की इमारत है. यह इमारत 88 मंजिल और इसकी ऊंचाई 320 मीटर हैं. वहीं दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट में 100 वें नंबर पर जो मौजूद है उसकी ऊंचाई 338 मीटर है.

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों की बात करें तो चीन में पांच, मलेशिया, सऊदी अरब, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की एक-एक इमारत टॉप 10 में शामिल हैं.

Burj Khalifa

CTBUH (Council on Tall Buildings and Urban Habitat) बुर्ज खलीफा सबसे ऊंची इमारत है जो कि यूएई के शहर दुबई में स्थित है.

Merdeka 118

सबसे ऊंची इमारतों में दूसरे नंबर पर मलेशिया की Merdeka 118 हैं. 118 मंजिला इस बिल्डिंग की ऊंचाई 678.9 मीटर है. वहीं तीसरे नंबर पर चीन की शंघाई टावर बिल्डिंग है. इस इमारत में 128 मंजिल है. और इसकी ऊंचाई 632 मीटर है.

Royal Clock Tower

सऊदी अरब में स्थित रॉयल क्लॉक टावर चौथे नंबर पर है. 120 मंजिल की इस इमारत की ऊंचाई 601 मीटर है. चीन की पिंग एन फाइनेंस सेंटर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. वहीं इस बिल्डिंग में 115 मंजिल है और इसकी ऊंचाई 599.1 मीटर है.

Lotte World Tower

इस लिस्ट में छठे स्थान पर Lotte World Tower जो कि दक्षिण कोरिया की इमारत है. 123 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 541.3 मीटर है. अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत One World Trade Centre सातवें नंबर पर है. 94 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग की ऊंचाई 541.3 मीटर है.

Guangzhou CTF Finance Centre

आठवें नंबर पर चीन की Guangzhou CTF Finance Centre और नौवें नंबर पर चीनी की ही Tianjin CTF Finance Centre इस लिस्ट में मौजूद है.

CITIC Tower

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर भी जिन की ही CITIC Tower बिल्डिंग है. जिसकी ऊंचाई 527.7 मीटर है और इसमें 109 फ्लोर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story