Interesting facts about whale: क्यों बम की तरह फट जाती है मरी हुई व्हेल
Zee News Desk
Sep 30, 2023
Blue Whale
व्हेल मछली दुनिया के सबसे विशालकाय जीवों में से एक है.
Dead whale
समुद्र में कई सारी व्हेल मछली पाई जाती हैं और हर जीव की तरह इनकी भी मौत निश्चित होती है. सुमद्र में जितनी इनकी संख्या होती है, उसके अनुपात में इनकी मृत्यू भी होती रहती है.
Dead body of a whale
कभी-कभी तो व व्हेल मछली की डेड बॉडी सुमद्र में तैरती हुई दिखाई देती है और यह समुद्र के किनारे भी पहुंच जाती है.
Whale shark
लेकिन क्या आपको पता है मरी हुई व्हेल मछली के पास जाना आम इंसान की मौत का वजह बन सकता है.
Why dead whale is more dangerous
आपको बता दे की मरी हुई व्हेल मछली का शरीर काफी खतरनाक होता है और यह एक बम की तरह फट भी सकता है साथ ही कई लोगों की जान भी ले सकता है.
Interesting facts about whale
आइए जानते हैं आखिर क्यों मरने के बाद व्हेन मछली का शरीर इतना खतरनाक हो जाता है.
Whale body
व्हेल मछली का शरीर में मरने के बाद अंदर से डिकंपोज होने लगता है. जिसके कारण इसके शरीर में गैस भरने लगती है.
Why dead whale is more dangerous
जब व्हेल मछली के शरीर में ज्यादा गैस भर जाती है तो इसके फटने के चांस बढ़ जाते हैं.
Intresting fact
व्हेल मछली फटे न इसके लिए इसके शरीर में कट कर दिए जाते हैं जिससे शरीर में भरा गैस बाहर निकलते रहे.
Killar whale
कई बार तो इसके शरीर पर लगाते समय ही ये फट जाती है और शरीर के कई हिस्से कई मिटर दूर तक फैल जाते हैं.
Killar whale fact
इस वजह से इसके बॉडी पर कट लगाते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि अगर इसकी बॉडी फटी तो हालात बहुत खराब हो जाते हैं.