interesting fact: जानें हाईवे पर लगे रिफ्लेक्टर में कहा से आती है बिजली
Zee News Desk
Apr 14, 2024
आपने कभी न कभी रात के समय में हाईवे पर जरूर सफर किया होगा, उस समय हाईवे पर आपने ऐसी चीजें देखी होगी.
ऐसी ही एक चीज है सड़क पर लगे रिफ्लेक्टर जो कि जलते और बुझते दिखाई देते है.
क्या आपके मन में रिफ्लेक्टर को देखकर कभी ये सवाल आया है कि आखिरकार इनके अंदर लाइट कहां से आती है.
वहीं सड़क पर लगे को रोड स्टड भी कहा जाता है. वहीं साइकिल की तरह दिखने वाला यह स्टड आपने चमकते हुए देखा होगा.
यह रिफ्लेक्टर दो प्रकार के होते है. जिसमें से एक को एक्टिव रिफ्लेक्टर्स और दूसरे को पैसिव रिफ्लेक्टर्स कहा जाता है.
वहीं एक्टिव रिफ्लेक्टर्स एक तरह से लाइट से काम करते हैं. इनमें एक एलईडी लाइट लगी होती है. रात होने पर लाइट खुद जलती है और दिन होने पर यह खुद बंद भी हो जाती है.
पेसिव रिफ्लेक्टर्स रेडियम वाले रिफ्लेक्टर्स होते है. इनमें दोनों तरफ ही सोडियम की एक पट्टी लगी होती है. वहीं रात के समय में जब इन पर वाहनों की लाइट पड़ने लगती है तो यह चमकने लगते है. इसलिए पैसिव रिफ्लेक्टर्स में लाइट न जलाने पर भी ऐसा लगता है कि इनमें लाइट जल रही है.
वहीं लाइट से जलने वाले रिफ्लेक्टर्स में सोलर पैनल के साथ-साथ एक बैटरी लगी होती है. यह दिन में सौर ऊर्जा से चार्ज होती है और रात में खुद जलने लगती है. वहीं इस लाइट को जलाने के लिए किसी भी तार की जरूरत नहीं होती. क्योंकि यह सोलर लाइट की तरह ही काम करती है.
इस रिफ्लेक्टर्स की लाइट को कोई भी आदमी जलाता या फिर बुझाता नहीं है. लाइट में लगे एलडीआर और सेंसर द्वारा ऑटोमेटिक काम करती है.
रात के समय लाइट सेंसर की वजह से अपने आप जल जाती है और दिन होने पर यह अपने आप बंद हो जाती है.