मध्य प्रदेश में बहने वाली नर्मदा नदी उल्टी दिशा में बहने वाली देश की एकमात्र नदी है.
मध्य प्रदेश
नर्मदा मध्य प्रदेश और गुजरात में बहने वाली प्रमुख नदी है.
पश्चिम से पूर्व की ओर
देश की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं.
पूर्व से पश्चिम की ओर
नर्मदा नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.
रिफ्ट वैली
रिफ्ट वैली के कारण नर्मदा नदी विपरीत दिशा में बहती है.
नदी का बहाव
रिफ्ट वैली का मतलब है कि नदी का बहाव जिस दिशा में होता है, उसका ढलान उसके विपरीत दिशा में हो.
पौराणिक कहानियां
नर्मदा नदी के उल्टी दिशा में बहने के पीछे कई पौराणिक कहानियां भी हैं.
नर्मदा का विवाह
पौराणिक कहानी के अनुसार, नर्मदा नदी का विवाह सोनभद्र से तय हुआ था, लेकिन जोहिला नाम की महिला के कारण दोनों के बीच दूरियां आ गईं और नर्मदा मंडप छोड़कर उल्टी चली गईं.
कुंवारी नदी
इसके बाद नर्मदा ने कभी शादी नहीं कि यही वजह है कि उन्हें कुंवारी नदी भी कहा जाता है.