क्या IPL में कहर बरपा रहे हैं इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका

Apr 17, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के ठीक बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा, जिसके चलते वर्ल्ड कप को लेकर सेलेक्टर्स आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर जमाए बैठे हैं.

इनमें से 5 अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन कमाल का रहा है. इन खिलाड़ियों को शायद टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है.

Abhishek Sharma

इस लिस्ट में पहला नाम अभिषेक शर्मा का है, जो कि इस आईपीएल में काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने 6 मैचों में 35.17 की औसत से 211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197 का रहा है.

अभिषेक शर्मा बल्लेबाज होने के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं, जिससे भारतीय टीम को ऑलराउंडर के तौर पर फायदा मिल सकता है.

Mayank Yadav

इस लिस्ट में दूसरा नाम मयंक यादव का हैं, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी सुर्खियां भी बटोरी. मयंक यादव लगातार 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, जो कि उनका एक्स फैक्टर भी माना जा रहा है.

Shashank Singh

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक खेले गए आईपीएल 6 मुकाबलों में 73.17 की औसत से 146 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा है.

Ashutosh Sharma

पंजाब किंग्स के ही युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले गए 3 मुकाबलों में 47.50 की शानदार औसत से 95 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95 का रहा है.

Riyan Parag

आईपीएल 2024 में रियान पराग का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा हैं. पराग ने खेले गए 7 मुकाबलों में 63.60 की शानदार औसत से 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.42 का रहा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story