अगर ये न हुआ होता तो आज होते 2 ताजमहल

Prince Kumar
Apr 17, 2024

दुनिया के सातवां अजूबा

ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है.

दुनिया के सातवां अजूबा

ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है.

मुमताज की याद में बनवाया

मुगल राजा औरंगजेब ने ताजमहल को मुमताज की याद में बनवाया था.

साल 1632 में निर्माण

साल 1632 में शाहजहां ने इसका निर्माण कराया था.

काले संगमरमर का ताज

लेकिन एक तबका ऐसा है जिसका मानना है कि शाहजहां काले संगमरमर का एक ताजमहल बनवाना चाहते थे.

काला ताजमहल

कहा जाता है कि यह काला ताज महल मकबरे के सामने माहताब बाग में बनाया जाने वाला था.

शाहजहां का मकबरा

शाहजहां इसमें अपना मकबरा बनाना चाहते थे.

पूरा न हो सका सपना

लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका.

औरंगजेब-शाहजहां में टकराव

क्योंकि औरंगजेब और शाहजहां में टकराव शुरू हो गया था.

घर में नजरबंद शाहजहां

औरंगजेब ने शाहजहां को घर में नजरबंद करवा दिया था.

यहां ध्यान दें

ये खबर आम जानकारी पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story