Vastu tips for money: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें जलता दिया, तिजोरी हो जाएगी खाली

Zee News Desk
Sep 13, 2023

Vastu shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में दीप जलाने को लेकर कई अहम बातें बताई गई हैं.

Diya Vastu Tips

दीपक जलाने से भगवान की कृपा मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Direction of Deepak

वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में जलते हुए दीपक को रखना आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.

Hindu religion

हिंदू धर्म में दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा कहा जाता है.

Lighting diya in evening

ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में दीपक रखने से धन संकट होता है और घर की शुख शांति चली जाती है.

Evening puja rules

अगर आप अपने घर मे खुशहाली देखना चाहते हैं तो इस दिशा मे भूलकर भी जलता हुआ दीपक न रखें.

Deepka niyam

वास्तु शास्त्र में घर की उत्तर दिशा में दीपक रखना शुभ माना जाता है.

Disha

उत्तर दिसा में दीपक को रखने से घर में कभी भी धन से संबधीत दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.

Diya for money

हिंदू धर्म में इस दिशा को कुबेर की दिशा कहा जाता है अगर इनकी कृपा बरस जाए तो तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है.

House direction

घर की इस दिशा में जलते दीपक को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि आती है.

VIEW ALL

Read Next Story