Second Earth: नासा ने खोज निकाली 'दूसरी पृथ्वी' मौजूद हैं पानी से भरा समुद्र और काबर्न डाई ऑक्‍साइड, जीवन के भी मिले संकेत

Zee News Desk
Sep 13, 2023

planet

नासा के वेब ने टेलीस्कोप ने एक ऐसे ग्रह का पता लगा लिया है. जहां मीथेन गैस के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड भी मिली है.

Life Possible on Planet

इस खोज के बाद अब इस ग्रह पर जीवन संभव हो सकता है, नासा ने यह खास जानकारी साझा की है.

An Ocean on An Exoplanet

नासा के वैज्ञानिकों कई वर्ष दूर एक विशाल एक्सोप्लैनेट पर एक महासागर होने का ऐलान किया है.

Hints Towards the Possibility of Life

अगर नासा के वैज्ञानिकों की मानें तो वह पर जीवन संभव होने की तरफ उन्होंने एक इशारा किया है.

James Webb Telescope

यह खोज नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप के द्वारा की गई है.

Approximately 8.6 Times Larger Than Earth

नासा की मानें तो वह पर एक एक्सोप्लैनेट मिला है, जो कि पृथ्वी से तकरीबन 8.6 ज्यादा गुना बड़ा है.

Atmospheric

नासा ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि इस रहने योग्य क्षेत्र वाले एक्सोप्लैनेट के वायुमंडलीय गुणों के बारे में पहली जानकारी नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप के जरिए हमें मिली है.

Approximately 120 Light Years Away From Earth

K2-18 b रहने योग्य क्षेत्र में ठंडे एकदम छोटे से तारे K2-18 की परिक्रमा करता है, यह पृथ्वी से तकरीबन 120 वर्ष प्रकाश दूर है.

Developments Exoplanets

नासा की मानें तो K2-18 b एक हाइसीन एक्सोप्लैनेट हो सकता है. क्योंकि कुछ खगोलविद मानते हैं कि यह घटनाक्रम एक्सोप्लैनेट पर जीवन की तलाश की दिशा में नई उम्‍मीद देती है.

VIEW ALL

Read Next Story