Lord Krishna Temple

भारत के कई ऐसे धार्मिक स्थान हैं, जो अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए हैं. ऐसा ही एक मंदिर दक्षिण भारत के राज्य केरल के थिरुवरप्पु में स्थित है. यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण का है.

Zee News Desk
Sep 02, 2023

Krishna Temple in Kerala

इस मंदिर में भक्तजन का तांता लगा रहता है और हर भक्त भगवान के चमत्कार के आगे अपना सिर झुका लेते हैं. इस मंदिर की एक अद्भुत बात भक्तों के लिए पहेली सी है.

Krishna Statue Change

यहां को लेकर कहा जाता है कि अगर भगवान श्रीकृष्ण को समय पर भोग नहीं लगाया तो मूर्ति सूख जाती है और श्रीकृष्ण की कमर पट्टी खिसककर नीचे गिर जाती है.

Krishna Statue Change

यहां को लेकर कहा जाता है कि अगर भगवान श्रीकृष्ण को समय पर भोग नहीं लगाया तो मूर्ति सूख जाती है और श्रीकृष्ण की कमर पट्टी खिसककर नीचे गिर जाती है.

Krishna Statue Change

यहां को लेकर कहा जाता है कि अगर भगवान श्रीकृष्ण को समय पर भोग नहीं लगाया तो मूर्ति सूख जाती है और श्रीकृष्ण की कमर पट्टी खिसककर नीचे गिर जाती है.

Krishna Statue Change

यहां को लेकर कहा जाता है कि अगर भगवान श्रीकृष्ण को समय पर भोग नहीं लगाया तो मूर्ति सूख जाती है और श्रीकृष्ण की कमर पट्टी खिसककर नीचे गिर जाती है.

Lord Krishna Secret Temple

ऐसा माना जाता है कि मूर्ति में भगवान कृष्ण का भाव तब का है जब उन्होंने कंस को मारा था. उस समय उन्हें बहुत भूख लगी थी. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान को बहुत भूख लगती है तो मंदिर के थाली में रखा भोग धीरे-धीरे कम और फिर पूरा ही खत्म हो जाता है.

Fishers Worships Krishna

एक बार ग्रहण काल के समय सभी मंदिर की तरह इस मंदिर को भी बंद कर दिया गया था और यहां प्रसाद नहीं रखा गया था. बाद में मंदिर में जो हुआ उसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए. ग्रहण काल के बादल जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो भगवान की मूर्ति बहुत ही दुबली हो गई थी.

Krishna Janmasthami 2023

भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र ढीले हो गए थे और कमरपेटी नीचे गिर गई थी. इसके बाद से ही भगवान को 10 बार भोग लगाया जाने लगा.

VIEW ALL

Read Next Story