Maa Saraswati

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि 24 घंटे में एक बार मां सरस्वती हर व्यक्ति के जीभ पर जरूर विराजमान होती हैं.

Zee News Desk
Sep 02, 2023

Hindu dharm

इस समय पर बोली गई हर बात सच हो जाती है.

Maa Saraswati upay

आइए जानते हैं 24 घंटे में से वो कौन सा समय है जब मां सरस्वती का जुबान पर वास होता है.

Brahma Muhurta

हिंदू मान्यता में ब्रह्म मुहूर्त को शुभ माना जाता है. सुबह 3 बजे के बाद से लेकर सूर्योदय के पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है.

Maa Saraswati on tongue

ऐसा कहा जाता है कि 3 बजकर 20 मिनट से लेकर 3 बजकर 40 मिनट के बीच में मां सरस्वती जीभ पर विराजमान होती है. इस समय कही हर बात सच होती है.

Maa saraswati facts

इस समय कोई अच्छी बात बोली जाए या मन में कोई भी बात लाई जाए तो वो पूरी होती है.

Goddess saraswati

इस समय किसी भी बात को सोच समझ कर बोलना चाहिए, क्योंकि आपकी बोली गई कोई भी बात खुद के साथ-साथ दूसरों का भी नुकसान कर सकती है.

Saraswati upay

आपने अक्सर बड़े बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि वाणी में कटुता कभी नहीं होनी चाहिए, हमेशा सोच समझकर बोलना चाहिए.

Student

छात्रों को प्रतिदिन ऊं ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः का जाप करना चाहिए इससे बच्चों की बुद्धि में वृद्धि होती है और मानसिक विकास तेजी से होता है.

Maa saraswati puja

पूजा-पाठ का फल तभी मिलता है जब पूजा करते समय नियम कायदों का ध्यान रखा जाए. मां सरस्वती की कृपा उसी पर बनी रहती है जो व्यक्ति अपनी वाणी पर संयम रखता है और बुजुर्गों,असहाय का निरादर कभी न करें.

VIEW ALL

Read Next Story