जानें भारत की वो जगह जहां पर सिर्फ भारतीय लोगों का जाना है माना
Deepak Yadav
Jun 20, 2024
क्या आप भारत में ऐसी जगह के बारे में जानते है जहां पर भारतीय लोग ही नहीं जा सकते.
भारत में ऐसी 5 जगह हैं जहां पर भारतीय के जाने पर पाबंदी है.
Only Foreigners
गोवा में ओंली फॉरेनर्स बीच पर भारतीय लोग नहीं जा सकते. क्योंकि इस बीच पर बड़ी संख्या में विदेशी लोग आते है उनकी शांति में खलल न हो इसलिए वहां इसलिए भारतीयों का जाना माना है.
North Sentinel Island
अंडमान-निकोबार में स्थित नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड है यहां पर सिर्फ आदिवासी रहते है. यहां कोई और भी नहीं जा सकता है.
Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल इलाके फ्री फैके बना है. यहां पर भारतीय पर्यटकों का जाना बिल्कुल माना है. वहां के कैफे संचालक का कहना है कि अपने मेंबर्स (इजराइल) को ही सिर्फ भोजन सर्व करते है.
Lollipop Hostel
चेन्नई के रेड लॉलीपॉप हॉस्टल में सिर्फ विदेशी पर्यटकों को ही एंट्री दी जाती है.
Uno-Inn-Hotel
बेंगलुरु के यूनों-इन-होटल में भी भारतीय लोगों का जाना बिल्कुल माना है.
इन सभी में से खास बात यह है कि यहां पर विदेशी लोगों का स्वागत किया जाता है.