भारत के इस गांव में रहती हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं

Divya Agnihotri
Jun 20, 2024

हुंजा घाटी

कश्मीर की हुंजा घाटी में विश्व की सबसे सुंदर महिलाएं रहती हैं.

सुंदर महिलाएं

यहां की महिलाएं इतनी सुंदर होती हैं कि मां और बेटी के बीच में फर्क कर पाना मुश्किल होता है.

सेहतमंद

यहां रहने वाली महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि वह 60 साल की उम्र में भी मां बन सकती हैं.

औसत उम्र

यहां रहने वाले लोगों की औसत उम्र 120 साल होती है.

डॉ. जे मिल्टन हॉफमैन

डॉ. जे मिल्टन हॉफमैन ने हुंजा घाटी में रहने वाली जनजाति की उम्र और दिनचर्या पर एक रिसर्च भी की है.

किताब

डॉ. जे मिल्टन हॉफमैन ने अपनी किताब 'सीक्रेट्स ऑफ द वर्ल्ड्स हेल्दिएस्ट एंड ओल्डेस्ट लिविंग पीपल' में इस जनजाति के बारे में लिखा है.

दवा

ये जनजाति लंबे समय तक स्वस्थ रहती है, यहां के लोग दवाओं का सेवन न के बराबर करते हैं.

खानपान

यहां के लोग अखरोट, अंजीर और खूबानी खाते हैं. साथ ही बीमार होने पर जड़ी बूटियों से इलाज करते हैं.

पैदल चलना

यहां के लोग मीलों पैदल चलते हैं, जो इनके स्वस्थ रहने की एक बड़ी वजह है.

VIEW ALL

Read Next Story