नहीं मिल रही कार्य में सफलता तो करें काली मिर्च के ये टोटके, चमक जाएगी किस्मत

Abhinav Tomer
Oct 17, 2023

Kali mirch

आज हम आपको काली मिर्च के टोटके बताने जा रहे हैं, जो आपको धनवान बना देंगे.

Money loss

धन हानि से काफी परेशान हैं तो 5 काली मिर्च के दाने अपने ऊपर 7 बार घुमाएं.

Throw at intersection

इसके बाद 4 किसी चौराहे पर फेंक दें और एक आसमान की तरफ उछाल दें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

Main gate of house

घर से निकलते वक्त घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर उस पर पैर रखकर बाहर निकलने से आपको लाभ मिलेगा.

New moon night

अमावस्या की रात ऊं क्लीं मंत्र का जाप करके परिवार के सिर के ऊपर से उतारकर घर के दक्षिण दिशा में फेंक देने से लाभ मिलता है.

Sade Sati

अगर कुंडली में साढ़े साती है तो काली मिर्च का सेवन सहायक होता है.

Negative energy

घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक है तो काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर घर के किसी कोने में दीपक के ऊपर रखकर जला दें. इससे आपके काम बनने लगेंगे.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story