kartik Maas Rule: जानें कार्तिक मास के नियम और उपाय, होगी विशेष फल की होगी प्राप्ति

Zee News Desk
Oct 29, 2023

आज से कार्तिक मास की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी समाप्ति 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ होगी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो मनुष्य कार्तिक मास के महीने में व्रत तप करता हैं उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

कार्तिक मास के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और इसी महीने में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों के ऊपर धनवर्षा करती है.

इस महीने में भगवान विष्णु के साथ-साथ मां तुलसी की पूजा की जाती है. पूरे कार्तिक के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

Special Rules

आइए जानते हैं कार्तिक मास के विशेष नियमों के बारे में.

Tulsi Puja

कार्तिक मास के महीने में तुलसी की पूजा का एक विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में तुलसी की पूजा करने से विवाह से संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.

Deepdaan

शास्त्रों में कार्तिक मास के महीने में सबसे महत्वपूर्ण काम दीपदान करने को बताया गया है. इस महीने में नदी, तालाब, पोखर और घर के कोने में एक दीपक जलाया जाता है. इस महीने में दीपदान और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Sleeping On the Ground

कार्तिक मास के महीने में जमीन में सोना भी एक प्रमुख नियम के बारे में बताया गया है. इस महीने भूमि पर सोने से सात्विकता का भाव आता है और अन्य विकार समाप्त हो जाते है.

Oiling is Prohibited

कार्तिक के महीने में शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए. इस महीने में सिर्फ एक बार नरक चतुर्दशी के दिन ही शरीर पर तेल लगाना चाहिए.

Prohibition of Eating Pulses

कार्तिक के महीने में दलहन खाना यानी कि उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर, राई आदि खाना खाने की मनाही होती है. इसके अलावा इस महीने में दोपहर के समय भी नहीं सोना चाहिए.

Remedy

कार्तिक मास के महीने मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रोज रात्रि को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी पूजा करें और गुलाबी और चमकदार वस्त्र धारण करें.

VIEW ALL

Read Next Story