Vastu Tips: कहीं आपकी आर्थिक तंगी की वजह रोटी तो नहीं, इसलिए खाने से पहले जानें चपाती से जुड़े अहम वास्तु टिप्स
Zee News Desk
Oct 30, 2023
Vastu Shastra
वास्तु शास्त्र में ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाया जा सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोटी पकाते समय अगर कुछ नियमों का पालन किया जाए तो घर खुशियों से भर सकता है.
ऐसे ही अगर रोटी को परोसते समय वास्तु के नियमों का पालन किया जाए तो आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते है.
Importance of Chapati
धर्म शास्त्रों में रोटी को बहुत अहमियत दी गई है. रोटी पकाने से लेकर आटा गूंथने से लेकर कई नियम बताए गए है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.
Use of Stale Flour
वास्तु के अनुसार देखा जाए तो पहले से ही गुथे आटे की रोटियां कभी नहीं बनानी चाहिए. क्योंकि बासी रोटी और आटे का संबंध राहु से होता है. बासी आटे की रोटियां आप कुत्ते को खिला सकते है.
Cow's First Chapati
वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा पहली रोटी गाय के लिए ही निकलनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ सभी देवी-देवता प्रसन्न होते है.
जिस भी घर में पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाई जाती है. उस घर में कभी पैसों से जुड़ी कोई समस्या नहीं आती है.
Special Measures
अगर आप रोटी बनाते समय आटे में घी, नमक और कुछ शक्कर के दाने मिलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की कृपा आप पर बरसने लगेगी और आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं होगी.
In Which Direction Should The Roti Be Made
आपका रसोई घर या तो दक्षिण दिशा या फिर पूर्व दिशा में होना चाहिए और रोटी बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए. ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.
How to Serve Chapati
रोटी को पकाते समय भूलकर भी रोटी को सीधे तवे से थाली में नहीं रखना चाहिए. रोटी को किसी ट्रे या फिर प्लेट में रखें, उसके बाद ही रोटी को खाने की थाली में परोसे.
Note
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.