दिल्ली के हर कोने में दिल्ली मेट्रो दौड़ती है और दिल्लीवासियों की यह लाइफलाइन बन चुकी है.

Renu Akarniya
May 04, 2024

दिल्ली मेट्रो के सबसे लंबे-लंबे रूट पर सभी गए होंगे, लेकिन कभी आपने मेट्रो के सबसे छोटे रूट के बारे में सुना है.

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के एक मेट्रो रूट पर सिर्फ चार स्टेशन हैं.

जो कि DMRC का सबसे छोटा रूट है.

दिल्ली मेट्रो की ग्रेन लाइन सबसे छोटा रूट है.

ग्रेन लाइन की लंबाई 5.19 KM है.

ग्रेन लाइन द्वारका से ढांसा बस स्टैंड के बीच तक चलती है.

ग्रेन लाइन में द्वारका, नंगली, नजफगढ़ और ढांसा बस स्टैंड स्टेशन हैं.

बता दें कि ग्रेन लाइन की 2019 में लोकार्पण किया गया था, लेकिन कोविड के चलते इसे 2021 सितंबर में 4 स्टेशन के साथ इसे खोला गया.

VIEW ALL

Read Next Story