इतिहास का वह भारतीय कारोबारी, जिसके सामने मुगल और अंग्रेज फैलाते थे हाथ

Zee News Desk
May 31, 2024

History

इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि भारत पर सबसे अधिक मुगलों ने शासन किया है.

Time

इन्होंने भारत में कम से कम 300 वर्ष तक शासन किया है.

British

वहीं मुगलों के बाद अगर किसी ने देश पर सबसे अधिक शासन किया है वो है अंग्रेज.

Mughal

बता दें कि मुगल काल के समय भारत में कई बड़े कारोबारी भी हुआ करते थे.

History Of Mughal

इनमें कुछ ऐसे व्यवसायी भी थे जिनका नाम इतिहास के पन्नों में कम देखने को मिलता है.

Indian

इनमें से एक भारतीय कारोबारी का रसूख इतना था कि अंग्रेज और मुगल दोनों इनके सामने हाथ फैलाते थे.

Shah Jahan

इतना ही नहीं इस व्यवसायी ने शाहजहां को 4 अरबी घोड़े भी दिए थे.

Century

17वीं सदी में इस भारतीय कारोबारी का नाम चलता था.

Veerji Vora

इस कारोबारी का नाम वीरजी वोरा था. ये ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रेडिट सप्लायर और कस्टमर थे.

Disclamier

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story