भारतीय इतिहास की सबसे खूबसूरत रानियां, जिनकी कायल थी दुनिया
Divya Agnihotri
May 31, 2024
Beautiful Queens of India
भारत के इतिहास में कैसी ऐसी रानियां हैं, जो वीरता के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं.
रानी पद्मिनी
चित्तौड़ के राजा रावल सिंह की पत्नी रानी पद्मिनी देखने में बेहद खूबसूरत थीं. रानी के लिए ही दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया था. युद्ध में राजा रावल सिंह हार गए और रानी पद्मिनी ने जौहर कर लिया.
रानी संयोगिता
दिल्ली के राजा पृथ्वीराज चौहान की पत्नी रानी संयोगिता की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक थे. चंदबरदाई की रचना 'पृथ्वीराज रासो' में उनकी सुंदरता का वर्णन किया गया है.
रानी लक्ष्मीबाई
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीर महिला होने के साथ ही बेहद खूबसूरत थीं. वायसराय लॉर्ड कैनिंग और क्रिस्टोफर हिबर्ट ने लक्ष्मीबाई की खूबसूरती के बारे में लिखा है.
नूरजहां
नूरजहां का असली नाम मेहनुन्निसा, जो बेहद खूबसूरत थीं. नूरजहां का विवाह बंगाल के जागीरदार अलीकुली के साथ हुआ था. जहांगीर से हुए युद्ध में अलीकुली की मौत हो गई, जिसके बाद जहांगीर ने नूरजहां से निकाह कर लिया.
रजिया सुल्तान
दिल्ली की सल्तनत पर राज करने वाली एकमात्र महिला शासक रजिया सुल्तान देखने में बेहद खूबसूरत थीं. रजिया की बहादुरी के साथ ही उनकी खूबसूरती के भी दूर-दूर तक चर्चे होते थे. हमेश पुरुषों की तरह रहने वाली रजिया ने मुगलों की प्रचलित पर्दा प्रथा को भी तोड़ा था.
गायत्री देवी
जयपुर की महारानी गायत्री देवी को 60 के दशक में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का दर्जा भी दिया गया था. गायत्री देवी की खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में थे.
रानी दुर्गावती
रानी दुर्गावती ने अपने पति दलपत शाह की मौत के बाद खुद ही राजभार संभाला. रानी दुर्गावती वीर महिला होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी थीं.
जोधा बाई
जोधा बाई हिंदू राजा की बेटी थीं, जिनकी सुंदरता के चर्चे दूर-दूर तक थे. जोधा की खूबसूरती देख अकबर ने उन्हें पाने के लिए आमेर पर आक्रमण कर दिया. अपने राज्य को बचाने के लिए जोधा के पिता को उनकी शादी अकबर से करनी पड़ी.