आईफोन 14 के साथ मनाएं हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, चल रहा है ऑफर मिल रहा है 37 हजार रुपये सस्ता

Independence Day

इस समय हर इंडिपेंडेंस डे की धूमधाम से तैयारियां चल रही है.

Best Offer

वहीं कई शोरूम से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग पर धमाकेदार ऑफर चल रहे है.

Opportunity

अगर आप इस समय कोई नया आईफोन लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है आईफोन को खरीदने का.

IPhone 14

आईफोन की नई सीरीज आईफोन 14 सिर्फ मिल रहा है 42 हजार 900 रूपये में, जानें कैसे ले सकते है इस ऑफर का मजा.

Vijay sales

इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर विजय सेल्स समेत और भी कई जगह कमाल की सेल चल रही है, जिससे आप कमाल का फायदा उठा सकते है.

Original Price

आईफोन 14 की ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपये है, हालांकि इसके लिए आपको फिर भी 69,900 खर्च करने होंगे.

Discount

विजय सेल्स पर डायरेक्ट 10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा आपको Hdfc बैंक पर 4000 का डिस्काउंट अलग से मिलेगा.

Exchange Offer

एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर पुराने के बदले 15,000 रुपये और उससे ज्यादा की एक्सचेंज वैल्यू मिलती है तो आपको 8000 रुपये की छूट एक्स्ट्रा मिलेगी.

Offer Price

इस तरह आपको मिलाकर कुल 37000 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे आपको आईफोन 14 मात्र 42 हजार 900 में आसानी से मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story