Hair Care Tips: बाल झड़ने हो जाएंगे बंद अगर अपनाएंगे ये आसान उपाय

Zee News Desk
Sep 09, 2023

Vinegar And Water

सिर धोने के बाद एक चम्मच सिरका आखिरी पानी में मिलाकर धोने से बालों में चमक आ जाती है.

Gooseberry

आंवला और आम की गुठली पीसकर बनाया लेप लगाने से बाल झड़ना रुक जाता है.

Basil Leaves

तुलसी के पत्ते पीस लें और शिकाकाई का चूरा मिलाकर पेस्ट बना लें और इससे बाल धोएं.

Sugarcane Juice

गन्ने के रस से बने सिरके में पानी मिलाकर बालों को धोने से फायदा मिलता है. ऐसा करने से बाल झड़ना बंद हो जाएगा.

Hair Dryness

रात में सूखे आंवले और मेथी को भिगो दें और सुबह पीस कर उससे सिर धो लें. करीब एक महीना ऐसा करने से खुश्की खत्म हो जाती है और बाल घने, चमकदार और लंबे होते हैं.

Olive Oil

तिल या जैतून के तेल में लौकी का रस मिलाकर थोड़ी देर धूप में रखें और इसके बाद बालों में इससे मालिश करें. ऐसा करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल काले और घने होते हैं.

Tea and Lemon Juice

यूज की हुई चार चम्मच चाय की पत्ती, आधे नीबू के रस को एक प्याली पानी में उबालें और इससे बालों में मालिश करें. ऐसा करने से रूसी की समस्या दूर होगी.

Carrot

गाजर को बालों से रगड़ने के बाद धो लें. ऐसा करने से बाल झड़ने की समस्या दूर होगी. रूसी खत्म होगी और बाल चिकने, चमकदार व घने भी होंगे।

Splash milk Water

फटे दूध के पानी से बालों की खुश्की दूर होती है और आपके बाल मुलायम हो जाते हैं.

Neem Leaves

जुओं को खत्म करने के रात को सोते समय बालों में तुलसी या नीम की पत्तियों का रस लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story