इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से पटना आना-जाना होगा काफी आसान, तेजी से चल रहा है काम
Deepak Yadav
Jun 29, 2024
Short Time
अगले साल से दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना सड़क से जाने में लोगों को 16 घंटे की बजाय 12 घंटे का ही समय लगेगा.
Ballia link expressway
क्योंकि निर्माणाधीन बलिया लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने का काम शुरू किया जा चुका है. वहीं इसे बनाने के लिए अब मिट्टी भरने और अंडरपास पुलों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस लिंक एक्सप्रेसवे का शिलान्यास 27 फरवरी 2024 को किया था. वहीं 2025 इसके एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है.
Purvanchal Expressway
यह एक्सप्रेसवे यूपी के बलिया जिले में बन रहा है. इसके बनने के बाद यूपी-बिहार के कई जिलों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढा जा सकेगा. वहीं इसके शुरू हो जाने के बाद से बलिया से बिहार के बक्सर जिले तक पहुंचने में आधा घंटा लगेगा.
Ease of Commuting
इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद से दिल्ली से छपरा, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जिले में लोगों को आने जाने में काफी आसानी होगी.
22 Culverts and Bridges
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे पर छोटे-बड़े कुल मिलाकर 22 पुलिया और इसके साथ पुल का निर्माण होना है. इनमें टोंस सरयू नदी पर बनने वाले पुल भी शामिल हैं.
गाजीपुर के जंगीपुर से छपरा के रिविलगंज तक बनने वाला इस एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन अलग-अलग एजेंसियां के द्वारा चार हिस्सों में करा जा रहा है.
Greenfield Express
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर करीमुद्दीनपुर के पास ऊंचाडीह में इंटरचेंज होगा इसके जरिए ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे इससे जुड़ेगा.
Link Expressway
वहीं बिहार के बक्सर स्थित फोरलेन को भरौली-बक्सर के बीच गंगा पर नया पुल बनाकर इसे फोरलेन लिंक एक्सप्रेस वे से जोड़ दिया जाएगा.