गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट और जेवर एयरपोर्ट तक दो नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

Deepak Yadav
Oct 05, 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के नए रूट को मंजूरी मिल गई है. लोग लंबे समय इस रूट पर मेट्रो की मांग कर रहे थे. वहीं इस इलाके में लोगों को कनेक्टिविटी की समस्या से निजात मिल जाएगा.

इस परियोजना के तहत नोएडा के सेक्टर-51 की मेट्रो लाइन को विस्तार देकर चार मूर्ति गोल चक्कर से जोड़ा जाएगा. वहीं नॉलेज पार्क पांच को एक्वा लाइन से जोड़ दिया जाएगा.

इस परियोजना के तहत मेट्रो को गाजियाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधा कनेक्शन हो जाएगा. वहीं इससे मार्ग की दूरी 15 से घटकर 10 किलोमीटर हो जाएगी.

एक व्यापक मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जो कि गाजियाबाद से शुरू होकर नोएडा और ग्रेटर वेस्ट होते हुए सीधा जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा. इस योजना से क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि परियोजना के अनुसार विस्तृत मेट्रो नेटवर्क को तैयार किया जाएगा.

इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मोदी सरकार अंशदान 20-20 फीसद रहेगा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की हिस्सेदारी 60 फीसदी रहेगी.

वहीं अगर परिवहन निगम राशि खर्च नहीं कर पाएगा तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना विकास प्राधिकरण, जीडीए और नोएडा इंटरनेशनल मिलकर वहन करेंगे.

जानकारी के मुताबिक परियोजना का नए प्रस्ताव में एक्वा लाइन का विस्तार सेक्टर 52 से नॉलेज पार्क तक किया जाएगा, वहीं इसको एयरपोर्ट से जाने वाली नमो भारत लाइन से जोड़ा जाएगा.

इससे परियोजना का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद के लोगों के लिए यातायात सुगम बन जाएगी. साथ ही शहरों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story