Money Saving Tips: इन 10 उपायों से यूं बचाएं पैसे, बैंक वालों का चकरा जाएगा सिर
Prince Kumar
Sep 29, 2023
Money Saving Tips
एक कहावत है कि पैसा एक अच्छा सेवक हो सकता है, लेकिन मालिक बनते ही कंट्रोल से बाहर होने लगता है, इसलिए हर किसी को बचत और इन्वेस्टमेंट का महत्व समझना चाहिए.
Saving Tips
आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी गलत प्रैक्टिस से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाने में कारगर साबित हो सकते हैं.
Credit Card
क्रेडिट कार्ड लेते समय ज्यादातर बैंक मुफ्त क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं, लेकिन आप अगले साल से लगने वाली फीस और कार्ड इस्तेमाल न करने की फीस के बारे में जरूर सवाल करें. 40 से 50 प्रतिशत सालाना की दर से मिलने वाले लोन से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है.
Home Loan
होम लोन, एजुकेशन लोन भी लेते समय उसकी अवधि को मासिक आय के हिसाब से तय करें. यह आपकी मासिक आय की 40-45 फीसदी से ज्यादा न हो.
Personal Loan
कोशिश करें कि पर्सनल लोन न लेना पड़े. एफडी, मकान या गोल्ड को गिरवी रखकर भी लोन मिल सकता है. इनसे मिलने वाला लोन, पर्सनल लोन से सस्ता होता है.
ATM Usages
जब वाकई जरूरत हो, तभी एटीएम जाएं. बार-बार एटीएम जाने से एक नियत ट्रांजेक्शन के बाद बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज वसूलता है.
Cheque Book
आपके बैंक के आधार पर प्रति क्वार्टर या 6 महीने में केवल 1 चेकबुक मुफ्त मिलती है. हर एक्सट्रा चेकबुक के लिए आपको 50 रुपये देने होते हैं. इसलिए आपको एक्ट्रा चेक बुक लेने से बचना चाहिए.
Bank Transactions
पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क में संशोधन किया है, अगर आप अब बैंक्स ने एक तिमाही में 12 मुफ्त ब्रांच ट्रांजेक्शन को घटाकर चार कर दिया गया है, जिसे आपको ध्यान रखना होगा.
Online Transactions
इसके साथ ही कई रिसर्च में यह पाया गया है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स पर 30% ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. इस वजह से आपको इसपर भी ध्यान देना होगा.