Neem ki Nimboli Benefits

नीम के पत्ते के साथ इसकी निंबोली में भी छीपे हैं कई औषधीय गुण, जानें कैसे और कब खााएं

Renu Akarniya
Oct 28, 2023

health benefits from Neem Nimboli

आयुर्वेद में नीम को औषधि के रूप में माना जाता है. इसके पत्ते के साथ उसकी निंबोली भी खाने में काफी फायदेमंद होती है.

Neem Nimboli Benefits

नीम के गुणों के बारे में जानते हैं कि हैं आज आपको निंबोली के गुणों के बारे में बताते हैं.

Neem Nimboli Ayurvedic Benefits

नीम की निंबोली में विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.

Immunity Booster

निंबोली खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है, ब्लड शुगर कंट्रोल होता है, पेट की समस्याएं दूर होती हैं और स्किन इंफेक्शन में मददगार साबित होती है.

Mouth Ulcer

निंबोली खाने से माउथ अल्सर के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया और फंगस को मारने में मदद करता है.

Kills Infection

निंबोली में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने से बॉडी में किसी भी तरह के इंफेक्शन को ठीक में मदद मिलती है.

Skincare

निंबोली को खाने से स्किन को किल-मुहांसे को खत्म करने और साथ ही एंटी एजिंग की तरह काम करता है. साथ ही इससे स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनती है.

How to eat neem nimboli

निंबोली को खाली पेट चबाकर खाना चाहिए, लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने से पेट में जलन हो सकती है. इसके साथ ही किसी तरह के इंफेक्शन या घाव पर पीसकर भी लगाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story