एनसीआर को मिलेगा एक और एक्सप्रेसवे, NHAI करेगा सर्वे
Deepak Yadav
Aug 21, 2024
Noida new expressway
नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस से यातायात को कम करने के लिए रोड पर नोएडा विकास प्राधिकरण एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बना रही है.
वहीं नोएडा प्राधिकरण भी एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने के लिए भी तैयार है. सेक्टर -94 से सेक्टर-150 होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर से वाहनों का दबाव कम हो जाएगा.
इस नए एक्सप्रेसवे को नोएडा सेक्टर 150 के पास यमुना एक्सप्रेस से जोड़ना का प्लान है. जिससे लोगों को नोएडा एयपोर्ट के लिए सीधे लिंक मिल सके.
इस नए एक्सप्रेसवे को सेक्टर-128, 135, 151 से लेकर सेक्टर 168 तक शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी. जिसकी मदद से लोगों को नोएडा एयरपोर्ट, नोएडा और ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने में काफी आसानी होगी.
समानांतर पुश्ता रोड पर बनने वाला यह एक्सप्रेसवे तकरीबन 32 किलोमीटर लंबा हो सकता है. वहीं यह एक्सप्रेसवे मौजूदा एक्सप्रेसवे के बाई पास के रूप में काम करेगा.
दिल्ली और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले यात्रियों को एक नया रूट भी मिल जाएगा. क्योंकि वर्तमान में पुश्ता रोड की हालात काफी खराब है, जो कि बुरी तरह टूट चुका है.
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 4000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. प्राधिकरण इतना खर्च उठाने में सक्षम नहीं है. इसलिए प्राधिकरण को निर्माण के लिए मना रहा है.
नोएडा प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने के लिए पहले ही तैयार है. एनएचएआई प्राधिकरण के प्रस्ताव पर सर्वे करने के लिए राजी भी हो गया है. वहीं जिसके बाद से एनसीआर में एक और एक्सप्रेसवे के बनने की आस जग गई है.