इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं बहुत स्वार्थी और जिद्दी!

Akanchha Singh
Aug 24, 2024

Numerology

अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महिने के 4 तारीख को होता है. वह अपने करियर में उपलब्धि हासिल करना चाहते है.

Numerology Prediction

इस तारिख तो जन्मे लोग अपने अलावा किसी और के बारे में विचार नहीं करते हैं. वहीं इस तरह के लोग फायदे और नुकसान देखने के बाद ही दोस्त और रिश्ते बनाते हैं.

Ank jyotish

यही कारण है कि इस दिन जन्मे लोग काफी स्वार्थी माने जाते हैं.

Birth Date

वहीं वो लोग जिनका बर्थ डेट 13 होता है उनका मूलांक भी 4 होता है. यह लोग भी अपनी लाइफ में बहुत जिद्दी और अहंकारी माने जाते हैं.

selfish

इस तारिख को जन्मे लोग कभी-कभी अपना काम बनाने के चक्कर में दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा देते हैं.

Interference

वहीं इन लोगों को अपने काम में रोक-टोक बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

Success

वहीं जिनका बर्थ डेट 22 होता है उनका भी मूलांक 4 होता है. यह लोग अपनी लाइफ में सफलता तो अपने दम पर हासिल करते हैं

Stubborn

लेकिन यह अपनी लाइफ में सफलता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस कारण से यह कई बार जिद्दी भी हो जाते हैं.

Work

वहीं बर्थ डेट 31 वाले लोगों का भी मूलांक 4 होता है. इस तारीख को जन्मे लोगों को अपना काम निकालना आसानी से आता है

Impressing

साथ ही यह दूसरों को इंप्रेस करने में काफी माहिर होते हैं. ये लोग दूसरे की फिलिंग्स को नजरअंदाज भी कर सकते हैं.

Disclaimer

कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story