अगर आपके पार्टनर का मूलांक हैं 1 तो हो जाइए खुश, ये खूबी बनाती है उन्हें स्पेशल

By Date of Birth

अंक ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के जन्मतिथि के आधार पर उसके आर्थिक संकट, प्रेम और जीवन के बारे में जाना जा सकता है.

Mulank 1

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को आता है, उस व्यक्ति का मूलांक 1 माना जाता है.

आज हम आपको बताएंगे कि मूलांक 1 के जातक प्यार के मामले में कैसे रहते हैं.

Hard Temper

मूलांक 1 के जातक बाहर से बहुत ही कठोर स्वभाव के होते हैं पर दिल बच्चों जैसा कोमल होता हैं

Sweet Disposition

अंदर से इन जातकों का स्वभाव काफी मधुर होता है. ये प्यार के इच्छुक होते हैं.

Love Affair

इन जातकों का प्रेम संबंध काफी स्थाई रहता है.

spouse

मूलांक 1 के जातकों को आज्ञाकारी, वफादार और ईमानदार जीवनसाथी की चाहत होती हैं.

Love

कई बार मूलांक 1 के लोग संतान के प्रति अपने प्रेम को प्रकट नहीं कर पाते है.

VIEW ALL

Read Next Story