इन मूलांक के लोगों पर हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की कृपा
Renu Akarniya
Sep 03, 2024
अंक ज्योतिष
अंक ज्योतिष एक प्रकार का ज्योतिष शास्त्र है जिससे किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर बनाया जाता है.
मूलांक
जैसे अगर किसी की जन्मतिथि दो अंक है यानी 25 है तो उसका मूलांक 2+5=7 होगा.
अंक ज्योतिष का काम
इसके माध्यम से व्यक्तिगत जीवन और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है.
मूलांक 1
आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है, वहीं जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है. खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
शुभ अंक- 15
शुभ रंग- भूरा
मूलांक 2
आजा के दिन आर्थिक मामलों में लाभ होगा और आपका पक्ष मजबूत होगा. लेनदेन के मामले में आप मदद करने में सक्षम रहेंगे, साथ ही रुका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद.
शुभ रंग- संतरी
शुभ अंक- 7
मूलांक 3
आज के दिन धार्मिक कामों में मन लगेगा और साथ ही दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनेगा.
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 5
मूलांक 4
आज का दिन शुभ रहेगा और साथ ही अच्छे काम को लेकर मुनाफा होगा. बिजनेस में नई ऊंचाईयां हासिल करेंगे और योजना बनाकर काम करेंगे.
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 9
मूलांक 5
आज का दिन अपने करीबियों के साथ बिताएं और दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. अपने परिवार के साथ समय बिताएं.
शुभ रंग- 10
शुभ अंक- पीला
मूलांक 6
आज के दिन खुद के लिए समय निकालें और साथ ही सोचसमझ कर फैसला लें. अपने विचारों को दूसरों के साथ व्यक्त करें और मन को शांत रखें.
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 11
मूलांक 7
कार्यक्षेत्र में काम को लेकर अटकलें आ सकती है, योजना बनाकर काम करें. समझदारी के फैसले लें और विवाद से दूर रहें.
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 25
मूलांक 8
आपका दिन दोस्तों के साथ अच्छा बीतेगा और साथ ही लेनदेन के मामले में लाभ होगा साथ ही अंदरूनी भावना की सुनें.
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 21
मूलांक 9
आज के दिन भाग्य साथ देगा और साथ ही कार्यों को लेकर किसी खास से सलाह लें. पुरानी बीमारी से राहत मिली.
शुभ रंग- गोल्डन
शुभ अंक- 10