5876 करोड़ रुपये की लागात से बना रहा ये एक्सप्रेसवे का जल्द होने वाला है उद्घाटन
Deepak Yadav
Jun 24, 2024
Gorakhpur Link Expressway
अब उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. तकरीबन करीब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वेका 97 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है.
Purvanchal Expressway
वहीं बाकी का काम दस दिन के अंदर पूरा हो जाएगा. अब इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कराया जाएगा. वहीं यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ता है.
Azamgarh to Gorakhpur
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद से आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी महज तीन से साढ़े तीन घंटे में दूरी तय की जा सकेगी.
Service Road
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 5876 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. गोरखपुर एक्सप्रेसवे के किनारे बनने वाली 341 संरचनाओं में 347 का निर्माण पूरा हो चुका है. वहीं एक्सप्रेसवे की ओर से सर्विस रोड बनाई जा रही है.
Public Amenities Centre
अंडरपास के साथ ही दो स्थानों पर सार्वजनिक सुविधा केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है. इस योजना में 4 फ्लाईओवर, 5 बड़े पुल, 7 छोटे पुल, 206 बाक्स पुलियों का निर्माण किया गया है.
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद उत्तर प्रदेश में यातायात और साथ ही विकास में तेजी आएगी.
एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लखनऊ, आगरा व दिल्ली की यात्रा आसान हो जाएगी.
Chief Minister Yogi Adityanath
वहीं यह एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रथामिकता वाली योजनाओं में से एक शामिल हैं.
गोरखपुर बाईपास (एनएच 27 ग्राम जैतपुर) के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सालापुर में पूर्वांचल से मिलेगा.