Mythology: खुद भगवान श्री कृष्ण धरती पर लेकर आए थे ये पेड़ घर में लगाने से होती है सभी मनोकामना पूरी
Zee News Desk
Sep 22, 2023
Lord Krishna
आज हम आपको ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जिसे खुद भगवान श्री कृष्ण साथ धरती पर लेकर आए थे.
Parijat Tree
इस पेड़ का नाम है पारिजात. इस पेड़ को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और पारिजात के फूल भगवान श्री कृष्ण के काफी प्रिया माने जाते हैं.
Mythology
पौराणिक कथाओं के अनुसार खुद भगवान कृष्ण पारिजात को धरती पर लाए थे.
Wealth Prosperity
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पारिजात का पेड़ काफी शुभ और धन समृद्धि देने वाला और हर मनोकामना पूरी करने वाला बताया गया है.
Religious Scriptures
पारिजात का विशेष संबंध श्री भगवान कृष्ण जी से है धर्म शास्त्रों के अनुसार देवताओं और असुरों ने जब समुद्र का मंथन किया था. तब समुद्र मंथन में निकले 14 रतन में यह परिजन का पेड़ भी शामिल है.
Wearing a Garland of Flowers
समुद्र मंथन सहित निकला पारिजात का दृश्य पेड़ देवराज इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित कर दिया था. जिसके बाद भगवान कृष्ण हमेशा पारिजात के फूलों की माला धारण करते थे.
Desire
भगवान श्री कृष्ण इंद्र को पराजित कर पारिजात का वृक्ष धरती पर लाए थे और मान्यता यह है कि ये पेड़ हर मनोकामना को पूरा करता है.
भगवान श्री कृष्ण के अलावा मां लक्ष्मी का पारिजात के पेड़ से काफी गहरा रिश्ता है. दरअसल सागर मंथन से ही माता लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई थी और उससे ही पारिजात वृक्ष निकला था.
Maa Laxmi
माता लक्ष्मी और पारिजात दोनों की उत्पत्ति एक स्थान से हुई थी इसलिए माता लक्ष्मी को पारिजात के कुछ बेहद प्रिय है.
Safe Full of Money
जिस घर में पारिजात या हरसिंगार का पेड़ या पौधा हो उस घर में खूब बरकत होती है.उस घर की तिजोरी हमेशा पैसों से भरी होती है.