पीपल के पत्तों का यह अचूक उपाय, अपनाते ही धन से भर जाएगी तिजोरी
Divya Agnihotri
Nov 03, 2023
पीपल के पत्ते
हिंदू धर्म में पीपल के पत्ते का विशेष महत्व माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इसमें त्रिदेव का वास होता है.
ब्रह्मा-विष्णु-महेश
पीपल की जड़ में श्री विष्णु, तने में भगवान शंकर तथा अग्रभाग में साक्षात ब्रह्माजी निवास करते हैं.
पीपल के उपाय
पीपल के कुछ उपायों को आजमाने से जीवन की सभी परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
मां लक्ष्मी
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें, ऐसा करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
धन प्राप्ति के लिए
अगर काफी मेहनत के बाद भी आपके पास पैसा नहीं रुकता तो पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर उसमें हल्दी लगाकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. ये उपाय मंगलवार को करें और अगले मंगलवार उस पत्ते को अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.
नौकरी के लिए
अच्छी नौकरी पाने के लिए पीपल के पत्ते पर चंदन से जय श्री राम लिखें और उसे भगवान हनुमान को चढ़ा दें. ऐसा करने से जल्द ही अच्छी नौकरी मिल जाएगी.
कर्ज से मुक्ति के लिए
अगर आपके सिर पर कर्ज का बोझ है तो मंगलवार के दिन एक पीपल के पत्ते में पीले सिंदूर और चमेली का तेल मिलाकर रखें. अब इस सिंदूर को हनुमान मंदिर में अर्पित करें इसके बाद माथे पर इस सिंदूर का टीका लगाएं. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
भाग्य का साथ
भाग्य का साथ पाने के लिए 11 दिनों तक प्रतिदिन एक पीपल का पत्ता लेकर उसे गंगाजल से धुलें. इसके बाद पत्ते पर केसर और चंदन से जय श्री राम लिखकर भगवान हनुमान को अर्पित करें. ऐसा 11 दिनों तक करने से आपको भगवान राम की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
Disclaimer
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.