Pitru paksh 2023: पितृपक्ष में कामयाबी दिलाएंगे ये पौधे, पितरों की बरसेगी कृपा

Zee News Desk
Sep 09, 2023

Pitru Paksha 2023

पितृपक्ष में पेड़-पौधे लगाने का खास महत्व होता है.

Pitru Paksha

पितृपक्ष में पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है.

paksha puja vidhi

पितरों की विधि पूर्वक श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है.

pitra paksha tree

पुराणों के अनुसार पितृपक्ष में कुछ विशेष पेड़-पौधे होते हैं, जिन्हे लगाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

Pipal tree

पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है. इस पेड़ को आप अपने घर के पास लगा सकते हैं.

Pipal tree fact

पीपल के पेड़ पर दूध में पानी और तिल मिलाकर चढ़ाने से पितर तृप्त होते हैं.

Ashok tree

अशोक के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है.पितृपक्ष में इस पेड़ को लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पेड़ को लगाने से और इसकी पूजा करने से पितृ देवताओं को संतुष्टी मिलती है.

Banyan tree

शास्त्रों में बरगद के पेड़ को मोक्ष देने वाला पेड़ कहा गया है. ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ को ही साक्षी मानकर माता सीता ने राजा दशरथ के लिए पिंडदान किया था.

Banyan tree fact

इस पेड़ को लगाना शुभ होता है और बरगद के पेड़ पर जल देने से पीतर प्रसन्न होते हैं.

Belpatra tree

बिल्वपत्र का इस्तेमाल भगवान शिव की पूजा के लिए किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस पेड़ में देवी लक्ष्मी और पत्तों में भगवान विष्णु का वास होता है.

Belpatra tree fact

इस पेड़ को पितृपक्ष में जरूर से लगाना चाहिए भगवान विविष्णु की पूजा से पितृ भी प्रसन्न होते हैं.

Tulshi tree

तुलसी के पौधे को बहुत शुभ और पवित्र माना जाता है. यह पेड़ भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. इसकी पूजा से भगवान विष्णु और पितर प्रसन्न होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story