Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष के 16 दिनों में भूलकर भी न करें इन चीजों की खरीदारी
Zee News Desk
Sep 28, 2023
Pitru pakash 2023
पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरु होगा और 14 अक्टूबर 2023 तक रहेगा.
Pitra Dosh
ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में कुछ चीजों की खरीदारी वर्जित रहती है. श्राद्धपक्ष में नए चीजों की खरीदारी से पूर्वज नाराज होते हैं.
Pind daan
ऐसा भी कहा जाता है कि पिृतपक्ष के समय पूर्वजों की आत्माएं धरतीलोक पर ही रहती हैं. इसलिए इन दिनों आप पितरों को दुखी करने वाला कोई भी काम न करें.
Tarpan niyam
पितृरक्ष के 16 दिन पितरों के निमित्त पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध और दान आदि करने के लिए होते हैं.
Pitru,Paksha 2023 date
लेकिन क्या आपको ये पता है कि इन 16 दिनों में किन चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता है.
Pitru paksha cloths
पिृतरक्ष में नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पिृतरक्ष में खरीदी गई वस्तुएं पितरों को समर्पित होती है और इन वस्तुएं पर पितरों और प्रेतों का अंश हो सकता है.
Cloths
पिृतरक्ष में किसी भी जीवित इंसान का नए चीजों को इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता है. इसलिए पिृतरक्ष में नए कपड़ों का खरीदना वर्जित होता है.
Jwellery
इन 16 दिनों में सोने और चांदी के आभूषण भी नहीं खरीदना चाहिए अगर आपको ऐसी कोई भी वस्तु खरीदना है तो पिृतरक्ष के पहले या बाद में खरीदें.
Pitru paksha food
पिृतरक्ष में कुछ सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे लहसुन, प्याज, मूली, अरबी और जमीन के भीतर पैदा होने वाली कोई भी सब्जी.
Pind daan place
पितृपक्ष में नई गाड़ी या नया घर खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन अगर आप पितृपक्ष में पिंडदान, तर्पण कर अपने पितरों को खुश रखते हैं तो इन चीजों की खरीदारी पर कोई मनाही नहीं है.