Rahu Ketu Transit 2023: इन तीन राशियों में हाहाकार मचाने आ रहे है राहु केतु, रहना होगा सावधान

Zee News Desk
Sep 04, 2023

Sin and Illusion

वैदिक ज्योतिष में राहु केतु को पाप और मायावी का ग्रह माना जाता है.

Retrograde Motion and Transit

राहु केतु हमेशा अक्सर वक्री चाल चलने और गोचर करने में तकरीबन डेढ़ साल का समय लेते हैं.

Ketu is Placed in Libra

अभी राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में विराजमान है.

Rahu Enters Pisces

राहु 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1:33 पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

Transit in Virgo

तो वहीं केतु इस समय तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे.

Three Zodiac Signs

राहु केतु के गोचर से कुल तीन राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Aries

राहु केतु के गोचर से मेष राशि वालों का बजट बिगाड़ सकता है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.

Taurus

वृषभ राशि के जातकों के लिए ग्रह का गोचर कार्यस्थल पर ढेर सारी चुनौतियां लेकर आने वाला है. आर्थिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Virgo

राहु केतु के गोचर से कन्या राशि के जातकों को संघर्ष करने वाला है. आर्थिक तौर पर कई नुकसान झेलना पड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story