भूलकर भी भद्राकाल में न बांधे राखी, जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और तारीख
Zee News Desk
Aug 29, 2023
Confusion
इस साल रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर काफी लोग हैं जो कि कंफ्यूज है.
Raksha Bandhan
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को लेकर काफी ज्यादा मान्यता है. यह त्योहार देश के हर हिस्सों में मनाया जाता है.
Religious Affiliation
इस त्योहार को लेकर धार्मिक मान्यता है कि ये हर साल सावन महीने की पूर्णिमा (Sawan Purnima Date)को मनाया जाता है.
इस दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करती है.
Know Muhurta and its Date
तो वहीं इस साल कई लोगों में यह कन्फ्यूजन है कि इस साल रखी का त्यौहार 30 को मनाया जाएगा या फिर 31 तारीख को. हम आपको बताएंगे इसका शुभ मुहूर्त और उसकी तारीख.
August 30 and August 31
इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों तारीखों को ही मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की माने तो रक्षाबंधन के लिए दोपहर का समय काफी अच्छा रहता है.
Bhadra Kaal
इस साल राखी वाले दिन भद्रा काल लगेगा तो ऐसे में सही समय जानना बेहद ही जरूरी हो जाता है.
Auspicious Time
इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.
Inauspicious Bhadra of Earth
लेकिन राखी वाले दिन भद्रा लग रहा है. भद्रा 30 अगस्त को 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगा. तो वहीं भद्र इसी रात 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगी. पृथ्वी लोक की अशुभ भद्रा होगी, इसलिए राखी भद्रा काल के बाद ही बांधी जा सकती है.