Srawan purnima

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

Zee News Desk
Aug 30, 2023

Rakshabandhan

इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई से अपनी रक्षा का करने का वादा लेती हैं.

Rakshabandhan Rituals

इसके अलावा भारत में राखी भगवान को, ब्राह्मणों, गुरुओं, नेताओं और पेड़ों को भी राखी बांधी जाती है.

Rakshabandhan Custom

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहनें भाइयों के अलावा अपनी भाभी को भी राखी बांधकर उनसे कुछ वादा लेती हैं.

Rajasthan Rakshabandhan tradition

भाभी को राखी बांधने को चूड़ा बंधाई भी कहा जाता है. यह प्रथा मूल रूप से राजस्थान में होती है, लेकिन धीरे-धीरे अब ये बहुत जगहों पर मनाई जाने लगी है.

Chuda Rakhi

राजस्थान में भाभी की राखी थोड़ी अलग होती है, जिसे चूड़ा राखी या लूंबा राखी भी कहते हैं.

Rakshabandhan reason

अब बताते हैं भाभी को राखी बांधने के पीछे की वज

Raksha bandhan Interesting Fact

विवाह के बाद पति के सुख-दुख की साथी उसकी पत्नी होती है. इसलिए जैसे भाई अपनी बहन को वचन देता है, ठीक उसी तरह भाभी अपनी ननद की रक्षा और साथ निभाने का वचन देती है.

Rakshabandhan Maharashtra Rituals

अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां रक्षाबंधन का पर्व नारियल पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है.

Rakshabandhan tradition

इस दिन मराठी लोग नदी या समुद्र के तट पर जाकर अपने जनेऊ बदलते हैं. इसके लिए विधिवत तरीके से पूजा की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story