दिल्ली-NCR में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.
Earthquake in Delhi Today
बीते 3 अक्टूबर 2023 को 4.6 की तिव्रता से भूकंप आया था.
Today delhi Ncr Earthquake
इसके बाद रविवार यानी 15 अक्टूबर को भी भूकंप ने दिल्लीवालों को डराया.
Earthquake Magnitude
रविवार को 4.2 तिव्रता के भूकंप ने दिल्ली को दहशत में डाल दिया.
Earthquake Reason
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप क्यों आ रहे हैं.
Delhi ncr Earthquake
दिल्ली-NCR में भूकंप के कई कारण हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण ये हैं.
Indian Tectonic Plates
भारतीय टेक्टोनिक प्लेट लगातार यूरेशियन और तिब्बतन प्लेट को दबा रहे हैं.
Arawali hills
एनसीएस की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आने वाले भूकंप के कारण अरावली पर्वत श्रृंखला के नीचे बने छोटे- मोटे फाल्ट हैं. वहां प्लेट टेक्टोनिक्स की प्रक्रिया भी बहुत धीमी है इसलिए भूकंप आते रहते हैं.
collision of Tectonic plates
टेक्टोनिक प्लेट्स के घर्षण और टकराव के कारण भूकंप आते हैं. उत्तर भारत में स्थित हिमालय के कारण इन इलाकों में भूकंप ज्यादा अंतराल पर आते हैं.