सावन में सपने में दिखें ये चीजें तो समझिए चमकने वाली है किस्मत
Divya Agnihotri
Jul 04, 2024
सावन महीना
हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व माना जाता है, ये महीना भगवान शिव को समर्पित है.
कब होगी शुरुआत
इस साल सावन महीना 22 जुलाई को शुरू होगा और 19 अगस्त को समाप्त होगा.
स्वप्न शास्त्र
सावन महीने में कुछ चीजों को सपने में देखना बेहद शुभ माना जाता है.
शिवलिंग
सावन महीने में सपने में शिवलिंग देखने का मतलब होता है, जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.
त्रिशूल
सावन महीने में सपने में त्रिशूल देखने का मतलब होता है कि जल्द ही आपको शत्रुओं से मुक्ति मिलने वाली है.
डमरू
सपने में डमरू दिखने की मतलब है कि जल्द ही आपके घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.
गंगा की धार
सावन महीने में गंगा की धार सपने में दिखने का मतलब होता है कि जल्द ही आपको जीवन में खुशियां मिलने वाली हैं.
नंदी बैल
सावन में नंदी बैल के सपने में दिखने का संकेत होता है कि आपके सभी रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं.
नाग-नागिन का जोड़ा
सावन में नाग-नागिन का जोड़ा सपने में देखने का मतलब होता है कि जल्द ही आपकी शादी पक्की हो सकती है.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.